Dil tuta to logo ne latifen bana liye
दिल टुटा तो लोगो ने लतीफ़े बनालिये । इश्क के राह मे सबने दामन छुड़ा लियें । इश्क के दारिया मे डूबना मुकदर रहा हो मेरा । हम ने भी नाव के नये खेवाइयाँ बुला लियें ।
दिल टुटा तो लोगो ने लतीफ़े बनालिये । इश्क के राह मे सबने दामन छुड़ा लियें । इश्क के दारिया मे डूबना मुकदर रहा हो मेरा । हम ने भी नाव के नये खेवाइयाँ बुला लियें ।
वक़्त ने जब्भी नया मोड़ लिया । तेरी याद के सिवा सबने मुझे छोड़ दिया । मै तनहा मुसाफ़िर था, तरसता तेरी साथ को । फ़िर वक़्त आया और कलम से रिश्ता मैंने जोड़ लिया ।
वक़्त आजमाइशों का मेला है। प्यार, मोहब्बत बस झमेला है ।। संसार दल दल है मोहः का । भीड़ है, फिरभी सब अकेला है ।।
मारहमी आँखों से इश्क का इजहार करना। रूह से रूह तलक, यूँ प्यार करना ।। मोहब्बत करना गर खता है नयनो की। दिल से दिल को क्यों बीमार करना ।। लहू से लतपत है जमीर सब के यहाँ । डर के रहना, छुप छुप के
शब्द के मायने बदल जाते है, अर्थ , वक़्त से पहले बदल जाते है । जानवरो की क्या बिसाद, यहाँ इंसानो की फिदरत बदल जाते है। पूंजीभी क्या चीज़ है, जिस को देखो, सब की नियत बदल जाती है ।
What is OOPs? Object-Oriented Programming (PHP OOP), is a type of programming language principle added to php5, Being a programmer / Developer one should follow the concept of “Think Twice and write once“. This is something called re-usability of code. OOPs can be achieved by using